मोहन अपने घर सेकछुए को किस उद्देश्य से लेकर निकला था
Answers
O मोहन अपने घर से हँसुवे को किस उद्देश्य से लेकर निकला था?
► मोहन लंबे बेंतवाले हँसुवे को लेकर अपने घर से इस उद्देश्य से बाहर निकला था कि वह अपने खेतों के किनारे आई कांटेदार झाड़ियों को अच्छी तरीके से काट-छांट कर साफ कर देगा, क्योंकि उसके बूढ़े पिता बंशीधर अपनी आयु अधिक होने के कारण यह काम नहीं कर पाते थे।
‘गलता लोहा’ पाठ में मोहन के पिता बंशीधर पुरोहिताई का काम करते थे, लेकिन अब आयु अधिक होने के कारण पुरोहिताई का काम मिलना भी उन्हें लगभग बंद हो गया था।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
मास्टर त्रिलोक सिंह का मोहन से क्या उम्मीद थी
https://brainly.in/question/23361198
═══════════════════════════════════════════
मोहन कौन था क्लास 11th गलता लोहा
https://brainly.in/question/23361001
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○