Hindi, asked by GauravVerma007, 11 months ago

मोहन किताब पढ़ रहा है । यह कौन सी क्रिया है? अकर्मक या सकर्मक??​

Answers

Answered by rajeshgupta6239
3

Explanation:

fidirr88rtruruv t rrr8e8e88 7r7r77h

Answered by vinod04jangid
1

Answer:

सकर्मक

Explanation:

मोहन किताब पढ़ रहा है । यह सकर्मक क्रिया है |

सकर्मक क्रिया-

सकर्मक क्रिया उस प्रकार की क्रिया होती है जिसमें कर्ता द्वारा किया गया कार्य किसी अन्य चीज को प्रभावित करता है, तो वहां पर सकर्मक क्रिया होती है।

या दूसरे शब्दों में जब किसी वाक्य में कर्ता, क्रिया और कर्म तीनों उपस्थित हों, तो वहां सकर्मक क्रिया होती है।

जैसे “राहुल ने केला खाया।”

इस वाक्य में राहुल कर्ता है, खाया क्रिया है, और केला यहां पर कर्म है। लेकिन यह कौन सी क्रिया है सकर्मक या अकर्मक ? क्योंकि इस वाक्य में कर्ता क्रिया और कर्म तीनो उपस्थित हैं तो यहाँ सकर्मक क्रिया है।

चलिए एक उदाहरण और देखते हैं –

श्याम ने मेज की सफाई की। इसको दूसरी तरीके से समझते हैं। इस वाक्य में श्याम जो कि एक ‘कर्ता’ है और ‘सफाई’ क्रिया कर रहा है, लेकिन इसका प्रभाव मेज पर पड़ रहा है इसलिए यहाँ सकर्मक क्रिया होगी।

FINAL ANSWER - सकर्मक

#SPJ3

Similar questions