Hindi, asked by ranjanajhadar9147, 9 months ago

मोहन तथा पुलकदास नामक दो यात्री बस से उतारते समय आपस में उलझ जाते हैं I इसका कारन है, मोहन के धक्के से पुलकदास का सामान नीचे गिरना, दोनों के बीच हुए संवाद का उल्लेख करेंI

Answers

Answered by bhatiamona
0

मोहन और पुलकदास के दो यात्रियों बीच झगड़ायुक्त संवाद

पुलकदास : अरे भाई, देखकर चलो, आँखें नही है, क्या?

मोहन : मुझे तो बिल्कुल ठीक दिखाई देता है, तुम्हे नही दिखता होगा।

पुलकदास : जब सब दिख रहा है, तो धक्का क्यों मारा?

मोहन : मैने जानबूझ कर नही मारा, गलती से लग गया।

पुलकदास : तुम्हारी जरा सी गलती से जानते मेरा कितना नुकसान हो गया। मेरा सारा सामान टूट गया।

मोहन : कहा ना मैने कि जानबूझकर धक्का थोड़ी मारा।

पुलकदास : एक तो धक्का मार का मेरा सामान गिराकर मेरा नुकसान कर दिया, दूसरे गलती पर अफसोस करने की जगह अकड़ दिखा रहे हो।

मोहन : मैं अकड़ नहीं दिखा रहा, अपनी सफाई दे रहा हूँ।

पुलकदास : अब सफाई देने से क्या होगा, मेरा जो नुकसान होना था, वो हो गया। इसकी भरपाई कौन करेगा।

मोहन : मैं क्यों करूं, मैने जानबूझ कर थोड़ी किया है।

पुलकदास : मै कुछ नही सुनना चाहता, चलो पुलिस स्टेशन, वहीं फैसला होगा।

मोहन : मैं नही चलता।

(ये कह मोहन वहाँ से चला जाता है, और पुलकदास उसे पुकारता रह जाता है।)

Similar questions