माईक्रो प्लाज्मा द्वारा होने वाली दो
रोगों के नाम बताइये?
Answers
माइकोप्लाज्मा जनित पादप रोग और उनको पहचानने के लक्षण:- माइकोप्लाज्मा पौधों में लगभग 40 रोग उत्पन्न करते हैं। जो निम्न लक्षणों द्वारा पहचाने जा सकते हैं।
पत्तियां पीली पड़ जाती हैं अथवा एंथोसाइएनिन वर्णक के कारण लाल रंग की हो जाती हैं।
पत्तियों का आकार छोटा हो जाता है।
पुष्प पत्तियाँ आकार में बदल जाते हैं।
पर्व छोटी पड़ जाती है।
पत्तियाँ भुरभुरी हो जाती है।
माइकोप्लाज्मा जनित प्रमुख पादप रोग से प्रभावित होने वाले पौधे
चंदन का स्पाइक रोग
आलू का कुर्चीसम रोग
कपास का हरीतिमागम
बैंगन का लघु पर्ण रोग
गन्ने का धारिया रोग
ऐस्टर येलो आदि
माइकोप्लाजमा जनित मानव रोग:-
अप्रारूपिक निमोनिया- माइकोप्लाज्मा न्यूमोनी के कारण होता है।
माइकोप्लाज्मा जनित जंतु रोग:-
भेड़ और बकरियों का एगैलेक्टिया- माइकोप्लाज्मा एगैलेक्टी के कारण होता है।
माइकोप्लाज्मा द्वारा उत्पन्न रोग का उपचार:-
माइकोप्लाज्मा द्वारा उत्पन्न रोग का उपचार टेट्रोसाइक्लिन औषधि द्वारा किया जाता है