Hindi, asked by saksham426, 11 months ago

मुझे अपने गांव जाना है, में सर्वनाम है – *​

Answers

Answered by Anonymous
12

प्रश्न :- मुझे अपने गांव जाना है , में सर्वनाम है -*

उत्तर :- मुझे

Answered by anjumraees
1

Answer:

मुझे अपने गांव जाना है, में सर्वनाम है- मुझे

Explanation:

सर्वनाम:

– संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम शब्द ‘सर्व’ और ‘नाम’ शब्दों से मिलकर बना है, जहाँ ‘सर्व’ शब्द का अर्थ ‘सभी’ या ‘सब’ तथा ‘नाम’ का अर्थ हिंदी व्याकरण में ‘संज्ञा’ से लिया जाता है। अतः हम कह सकते हैं कि- वे सभी शब्द सर्वनाम हैं, जिनका प्रयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है।

सर्वनाम मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं

  • पुरुषवाचक सर्वनाम,
  • निश्चयवाचक सर्वनाम,
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम,
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम,
  • संबंधवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम

यह सभी छह प्रकार सर्वनाम के होते हैं. इन सभी के अलग-अलग पहचान होती है. वह इन सभी के अलग-अलग अर्थ होते हैं. इन सभी का अलग-अलग काम होता है.

Similar questions