Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

मेक इन इंडिया योजना पर दो बेरोज़गार युवाओं के मध्य संवाद l​

Answers

Answered by Rubellite
202

\huge\bf{\underline{\red{Answer:}}}

युवा १ : मैने सुना है प्रधानमंत्री जी ने कोई नई योजना घोषित की है?

युवा २ : हाँ, मेक इन इंडिया योजना।

युवा १ : क्या है यह योजना? इससे हम बेरोजगारों को क्या लाभ होगा?

युवा २ : इससे भारत में देशी और विदेशी पूंजी निवेश को बढ़ावा मिलेगा। नए उद्योग लगेगे, जिनसे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

युवा १ :ऐसा तो न जाने हम कब से सुनते आ रहे हैं।

युवा २ : मित्र! अब ऐसा नहीं है। अब भारत की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हो रही है और भारत विश्व-व्यापार का नया केन्द्र बन रहा हैं।

युवा १ : तो हमें क्या करना चाहिए।

युवा २ : तुम भी मेरी तरह पास के रोजगार केंद्र में पंजीकरण करवाओ।

युवा १ : तुम ठीक कहते हो, मैं अभी जाता हूँ।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬


Anonymous: Nice!
Cynefin: Awesome。◕‿◕。
Similar questions