मां की सीख में समाज की कौन सी कुरीतियों की ओर संकेत किया गया है?
Class १० hindi literature
Answers
Answered by
13
मां की सीख में समाज की कौन सी कुरीतियों की ओर संकेत किया गया है?
उत्तर : माँ अपनी बेटी को समाज में फैली कुरीतियों के बारे समझा रही थी , जैसे दहेज के लालच में लड़की को तंग करना , मारना , घर छोड़ने की धमकी देना , उनकी हत्या कर देना , उन्हें कमजोर समझना |ताने देकर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करना | उनकी शरीफ होने का गलत फायदा उठाना |
एक माँ अपनी बेटी को समझा रही है यह समाज वस्त्र और आभूषणों का लालच दे के स्त्री पर अत्याचार करते है | वस्त्र और आभूषणों एक भ्रम वो अपनी बेटी को इसमें ना फसने की सिख देती है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/29664522
कन्यादान कविता में निहित व्यंग्य स्पष्ट कीजिए।
Similar questions