Hindi, asked by aabhasbhardwaj2005, 8 months ago

मां की सीख में समाज की कौन सी कुरीतियों की ओर संकेत किया गया है?
Class १० hindi literature ​

Answers

Answered by bhatiamona
13

मां की सीख में समाज की कौन सी कुरीतियों की ओर संकेत किया गया है?

उत्तर : माँ अपनी बेटी को समाज में फैली कुरीतियों के बारे समझा रही थी , जैसे दहेज के लालच में लड़की को तंग करना , मारना , घर छोड़ने की धमकी देना , उनकी हत्या कर देना , उन्हें कमजोर समझना |ताने देकर उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करना | उनकी शरीफ होने का गलत फायदा उठाना |

एक माँ अपनी बेटी को समझा रही है यह समाज वस्त्र और आभूषणों का  लालच दे के  स्त्री पर अत्याचार करते है | वस्त्र और आभूषणों एक भ्रम वो अपनी बेटी को इसमें ना फसने की सिख देती है |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/29664522

कन्यादान कविता में निहित व्यंग्य स्पष्ट कीजिए।

Similar questions