"मुक्ता फल"का अर्थ लिखिए।
नसरत क्लास 9
Answers
Answer:
मोती, जिसका मतलब यहां ईश्वर की भक्ति से है।
HOPE THIS WILL HELP YOU BUDDY.....
MARK ME AS A BRAINILIEST AND SUPPORT ME ...☺️❤☺️❤
"मुक्ता फल" का अर्थ लिखिए।
मुक्ता फल का अर्थ है मोती है जो कि सच्चे संतों के लिए प्रयुक्त किया गया है।
यह कबीर दास द्वारा रचित भक्ति भावना से भरा हुआ एक दोहा है, जिसमें मुक्ताफल का वर्णन बताया गया है।
मानसरोवर सुभर जल, हंसा केलि कराहिं।
मुक्ताफल मुक्ता चुगैं, अब उड़ि अनत ना जाहिं।।
इस दोहे में मुक्ताफल से आशय यह है कि जो सच्चे संत होते हैं वे सांसारिक सुख दुख से विरक्त होकर ईश्वर की भक्ति एवं आनंद में लीन हो जाते हैं। और वह उस परमआनंद रूपी मुक्ता फल अर्थात मोती को प्राप्त कर लेते हैं। ये सच्चे संत ईश्वर भक्ति रूपी मानसरोवर में हंस बनकर परम आनंद रूपी मुक्ता फल अर्थात मोती को चुग लेते हैं। यहां पर कवि का मुक्ता फल से आशय ईश्वर की भक्ति रूपी परम आनंद का मोती है।
#SPJ3
Learn more:
मुक्ता का विलोम शब्द
https://brainly.in/question/35530957
हंस मानसरोवर में क्या कर रहा है?
https://brainly.in/question/18781355