Physics, asked by gurjardeva77, 4 months ago

मुक्त इलेक्ट्रॉन सिद्धांत के आधार पर ओम का नियम स्थापित कीजिए।​

Answers

Answered by negiabhishek236
2

Answer:

जर्मन भौतिकविद् एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जॉर्ज साइमन ओम ने सन् 1827 में यह नियम प्रतिपादित किया था। ओम के नियम (Ohm's Law) के अनुसार यदि ताप आदि भौतिक अवस्थायें नियत रखीं जाए तो किसी प्रतिरोधक (या, अन्य ओमीय युक्ति) के सिरों के बीच उत्पन्न विभवान्तर उससे प्रवाहित धारा के समानुपाती होता है।

Answered by franktheruler
0

मुक्त इलेक्ट्रॉन सिद्धांत के आधार पर ओम का नियम स्थापित किया गया है

  • ओम का नियम : इस नियम के अनुसार यदि भौतिक अवस्थाएं व ताप नियत रखा जाए तो किसी प्रतिरोधक के सिरों के बीच उत्पन्न हुआ विभवान्तर उससे। प्रवाहित धारा के समान अनुपात में होता है।

  • केवल धातु चालकों व मिश्रधातु चालकों के लिए ही ओम का नियम सत्य हो सकता है।
  • यह प्रयोग करने के लिए एक प्रतिरोध तार ली जाती है तथा इसको श्रेणी क्रम में एक बैटरी , अमीटर, धारा नियंत्रक व कुंजी द्वारा जोड़ा जाता है। चित्र में यह दर्शाया गया है।
  • जब परिपथ में कुंजी लगाते है तब धारा बहाने लगती है और धारा i का मान एमीटर से पढ़ा जाता है व प्रतिरोध के सिरों का विभवान्तर V वोल्टमीटर से पढ़ लेते है।
  • परिपथ में प्रवाहित धारा को बदल बदल कर नियंत्रक की सहायता से धारा i व विभवान्तर V के मान पढ़े जाते है । प्रत्येक प्रेक्षण से i और V का अनुपात समान ही मिलता है जिससे ओम का नियम सत्यापित हो जाता है।

#SPJ6

Attachments:
Similar questions