Hindi, asked by Jyeshtha123, 11 months ago

मुक्तक काव्य किसे कहते है??​

Answers

Answered by Anonymous
34

Answer:

मुक्तक काव्य या कविता का वह प्रकार है जिसमें प्रबन्धकीयता न हो। इसमें एक छन्द में कथित बात का दूसरे छन्द में कही गयी बात से कोई सम्बन्ध या तारतम्य होना आवश्यक नहीं है। कबीर एवं रहीम के दोहे; मीराबाई के पद्य आदि सब मुक्तक रचनाएं हैं। हिन्दी के रीतिकाल में अधिकांश मुक्तक काव्यों की रचना हुई

Answered by Rameshjangid
0

मुक्तक काव्य, कविता का एक प्रकार है जिसमें प्रबन्धकीयता नहीं होती है l

  • मुक्तक काव्य के छंद अर्थ की दृष्टि से और प्रसंगों से मुक्त रहते हैं।
  • मुक्तक काव्य के उदाहरण है - मधुशाला, बिहारी सतसई।
  • मुक्तक काव्य में प्रत्येक छंद पूर्ण रूप से स्वतंत्र होता है।
  • इस प्रकार के काव्य में यदि हम छंदों या गीतों का क्रम बदल देते हैं तो उनके भाव स्पष्ट करने में हमें कोई असुविधा नहीं होती है l
  • मुक्तक काव्य में सामान्यतः गीत, कविता, दोहा और पद आदि आते हैं।
  • महान कवियों जैसे - सूरदास, मीरा, बिहारी, रहीम जैसे कवियों द्वारा मुक्तक काव्य का प्रयोग किया गया था I
  • इस काव्य में एक निश्चित बिंदु पर फोकस किया जाता है l इसमें अनुभूति, भाव या कल्पना का चित्रण होता है।
  • इस प्रकार के काव्य के दो भेद हैं-
  1. पाठ्य मुक्तक - भक्तिपरक और श्रृंगारपरक दोहे इसके उदाहरण है l
  2. गेय मुक्तक - आधुनिक युग की कविताएं इसके उदाहरण है l

For more questions

https://brainly.in/question/49675028

https://brainly.in/question/38730478

#SPJ6

Similar questions