Biology, asked by natikyadav935, 3 months ago

मां के दूध को नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा क्यों माना जाता है​

Answers

Answered by Milli4222
3

Explanation:

मां के दूध को नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा माना जाता है क्योकि नवजात शिशु को पोशन मा के दूध से ही मिलता है।

hope it helps u

Answered by bhatiamona
0

माँ के दूध को नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा क्यों माना जाता है

माँ का दूध  नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा इसलिए माना जाता है क्योंकि यह अनेक तरह के पोषक तत्वों से युक्त होता है। माँ के दूध में शिशु के लिए अमृत समान होता है। माँ के दूध में नवजात शिशु के लिए अनेक तरह के पोषक तत्व विटामिन, प्रोटीन, खनिज, वसा तथा एंटीबॉडी और अनेक तरह के प्रतिरोधक तत्व पाए जाते हैं। यह सारे तत्व नवजात शिशु के लिए एक संपूर्ण आहार होते हैं और उसके विकास के लिए बेहद आवश्यक होते हैं, इसलिए शिशु के जन्म के प्रथम 6 माह तक नवजात शिशु को उसकी मां का दूध ही उसके लिए सर्वोत्तम आहार है।

एक शिशु के लिए अपने माँ के दूध से जो पोषक तत्व प्राप्त होते हैं वह उसे अन्य किसी आहार से प्राप्त नहीं हो सकते और यह शिशु के विकास के लिए बेहद आवश्यक है। जन्म के 6 माह के बाद नवजात शिशु के शरीर का विकास किस स्तर पर पहुंच जाता है कि वह बाहर के पदार्थ को ग्रहण कर सकता है। इसलिए माँ का दूध शिशु के जन्म के कम से कम 6 माह तक शिशु के लिए सर्वोत्तम और आवश्यक आहार है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/35582833

अभावजन्य रोग किसे कहते है?

https://brainly.in/question/39898398

रोगी को अलग रखने से क्या अभिप्राय है?

Similar questions