माँ का दूध सर्वोत्तम आहार है"" समझाइये।
Answers
Answer:
hii
your answer is here !
Explanation:
माँ का दूध शिशु के लिए अमृत समान होता है। यह प्रकृति द्वारा शिशु के लिए अद्भुत उपहार है। इसलिए नवजात शिशु के लिए जितना लाभदायक और पौष्टिक माँ का दूध होता है, अन्य और कोई वस्तु नहीं होती है। शिशु के लिए सबसे उत्तम आहार माँ का दूध होता है। शिशु के विकास एवं वृद्धि के लिए यह सर्वोत्तम होता है। माता के दूध में सभी पौष्टिक तत्त्व; जैसे – कार्बोज, वसा, प्रोटीन, जल, खनिज लवण तथा विटामिन पाये जाते हैं जो शिशु की वृद्धि एवं विकास के लिए आवश्यक होते हैं। नवजात शिशु के पाचन अंग अपरिपक्व होते हैं, लेकिन वे माता को दूध सुगमता से पचा लेते हैं।
आरम्भ में माता का दूध पतला होता है, लेकिन शिशु के पाचन अंगों में शक्ति आने के साथ-साथ माँ का दूध गाढ़ा होता जाता है तथा शिशु की आवश्यकतानुसार दूध में वृद्धि भी होती जाती है। माता के दूध में कार्बोहाइड्रेट्स लैक्टोज के रूप में होता है जिसको अवशोषण सरलता से होता है एवं शिशु के लिए अत्यन्त उपयोगी भी होता है। अत: मानव शिशु के लिए माँ का दूध ही सर्वोत्तम आहार है। माँ का दूध स्वच्छ, जीवाणुरहित व कीटाणुरहित, सुपाच्य, पौष्टिक, उचित तापक्रम वाला, ताजा तथा सदैव उपलब्ध रहता है। माँ के दूध की तुलना अन्य किसी भी दूध से नहीं की जा सकती है।
follow me !
Answer:
शिशु जब जन्म लेते हैं l तो मां का पहला पीला गाढ़ा दूध देना चाहिए l मां का दूध अमृत समान होता है l प्राकृतिक द्वारा बच्चे के लिए अद्भुत आहार है l
इसलिए नवजात शिशु के लिए लाभदायक और पौष्टिक आहार मां का दूध ही होता है l अन्य कोई चीज नहीं शिशु के लिए उत्तम आहार मां का दूध होता है l शिशु के विकास एवं वृद्धि के लिए यह सर्वोत्तम होता है l
मां के दूध में सभी पौष्टिक होते हैं l जैसे कि वसा प्रोटीन जल विटामिन खनिज लवण होते हैं l जो शिशु की वृद्धि एवं विकास के लिए आवश्यक होता है l नवजात शिशु के पाचन अंग अपरिपक्व होते हैं l
आरंभ में माता का दूर पतला होता है l लेकिन शिशु के पाचन अंगों में शक्ति आने के साथ सब मां का दूध गाढ़ा होता जाता है l और शिशु की आवश्यकता अनुसार दूध में वृद्धि भी होती जाती है lमां के दूध की तुलना अन्य किसी भी दूध से नहीं की जा सकती l