Hindi, asked by 209131520625, 6 months ago

"मैंकहािं करता हूिं ना बेटा की एक बार िक्षृ से जो डाली टूट गई उसे लाख पानी दो उसमें
िह सरसता ना आएगी और हमारा पररिार एक बरगद के इस महान पेड़ की भािंतत है |"

i) वक्ता का पररचय िहजिए तर्ा उसके कर्न का सींिभथ स्पष्ट कीजिए|
ii) वक्ता ने अपने पररवार की तुलना बरगि से क्यों की?
iii) कमथचनि ने वक्ता को क्या बताया?
iv) एकाींकी के माध्यम से क्या सींिेश दिया गया है?

Answers

Answered by niharikasood2006
4

बरगद बहुवर्षीय विशाल वृक्ष है। इसे 'वट' और 'बड़' भी कहते हैं। यह एक स्थलीय द्विबीजपत्री एंव सपुष्पक वृक्ष है। इसका तना सीधा एंव कठोर होता है। इसकी शाखाओं से जड़े निकलकर हवा में लटकती हैं तथा बढ़ते हुए धरती के भीतर घुस जाती हैं एंव स्तंभ बन जाती हैं। इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ कहते हैं। इसका फल छोटा गोलाकार एंव लाल रंग का होता है। इसके अन्दर बीज पाया जाता है। इसका बीज बहुत छोटा होता है किन्तु इसका पेड़ बहुत विशाल होता है। इसकी पत्ती चौड़ी, एंव लगभग अण्डाकार होती है। इसकी पत्ती, शाखाओं एंव कलिकाओं को तोड़ने से दूध जैसा रस निकलता है जिसे लेटेक्स अम्ल कहा जाता है।

:)

Similar questions