मैं कल स्कूल जाऊंगा शब्द के सर्वनाम और उसके भेद
Answers
Answer:
"मैं" व्यक्ति वाचक सर्वनाम
this may be the answer
मैं कल स्कूल जाऊंगा शब्द के सर्वनाम और उसके भेद?
मैं कल स्कूल जाऊंगा। शब्द का भेद इस प्रकार होगा :
मैं कल स्कूल जाऊंगा।
सर्वनाम भेद : उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
व्याख्या :
उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम का ही उपभेद होता है। उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम वक्ता यानी बोलने वाले के लिए प्रयोग किया जाता है। जब व्यक्ति स्वयं के संदर्भ में कोई बात कह रहा हो तो वह उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग करता है। सर्वनाम शब्द उन शब्दों को कहते हैं जो किसी संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं। सर्वनाम के 6 भेद होते हैं :
- पुरुषवाचक सर्वनाम
- निश्चयवाचक करना
- अनिश्चयवाचक सर्वनाम
- संबंधवाचक सर्वनाम
- प्रश्नवाचक सर्वनाम
- निजवाचक सर्वनाम
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/47454413
सर्वनाम के शुद्ध रूप वाले वाक्य को चुनो-
तेरे को मां बुला रही है
तुझे मां बुला रही है
तुम मां बुला रही है
तू मां बुला रही
https://brainly.in/question/40778267
निम्न वाक्यों में से सर्वनाम छांटें
राम मेरा भाई है।
वह नाव से बिलासपुर गया।
वहां उसने अपने बच्चों को कपड़े खरीदे