Hindi, asked by puspanjalip662, 8 months ago

मौखिक
1.
स्वर और व्यंजन में क्या अंतर है?
अयोगवाह क्या है?
2.
3.
आगत वर्ण कौन-कौन से हैं?​

Answers

Answered by sama3520
1

apna number dejie pehle

Answered by anchal1217
5

Answer:

1. स्वर वर्ण के उच्चारण में किसी दूसरे वर्ण की सहायता नही ली जाती है जबकि व्यंजन वर्ण के उच्चारण में स्वर वर्ण की सहायता ली जाती है । स्वर वर्णो की संख्या 11 होती है जबकि व्यंजन वर्णो की संख्या 41 होती है ।

2. अयोगवाह अनुस्वार (ं) और विसर्ग (ः) को को कहते हैं। क्योंकि यह ना तो स्वर के अंतर्गत आते हैं और ना ही व्यंजन के अन्तर्गत आते हैं। इसके अतिरिक्त दो अयोगवाह होते हैं अयोगवाह से तात्पर्य उन वर्णों को कहते हैं जो ना स्वर है ना व्यंजन है। स्वर वर्ण का उच्चारण स्वतंत्र रूप से होता है जैसे कि अ इ उ ए।

3. आगत स्वर - ऑ . ऋ जहाँ एक स्वर था , अब इसका उच्चारण हिंदी में व्यंजन र + इ स्वर के मिले हुए रूप से हो गया है |

Similar questions