Hindi, asked by negisonam2145, 9 months ago

मौखिक भाषा का जीवन में कया महत्व होता है? इस पर शिक्षक के साथ वर्ग में बातचीत करो।

Answers

Answered by purnimasharma0999
5

Explanation:

मौखिक भाषा का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। मौखिक भाषा के बिना हम अपने विचारों को प्रकट नहीं कर पाते । मौखिक भाषाद्वारा एक मनुष्य अपने विचारों को दूसरों के सामने प्रकट करता है जिससे दूसरे उसकी बातों को सारी से समझ पाते हैं। लिखित भाषा के नाम से पता चलता है कि वह लिखने की है । उसमें लिखने की खासियत है। मौखिक भाषा कुछ सुनने से ही पता लग जाता है कि मौखिक बोलने वाली है हमें मौखिक भाषा का जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है इसके मनुष्य अपने विचारों को दूसरों के सामने प्रकट नहीं कर पाता अर्थात बोल नहीं पाता यह एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम अपने विचारों का आदान प्रदान करते हैं ।

Mark me brainlist

Similar questions