मै खाना खा चुकी हूं में कौन सी क्रिया है
Answers
Answered by
1
मै खाना खा चुकी हूँ, में क्रिया का भेद इस प्रकार है...
मैं खाना खा चुकी हूँ।
क्रिया का भेद ➲ सकर्मक क्रिया
✎... सकर्मक क्रिया किसी क्रिया का वो रूप होता है, जिसमें क्रिया के साथ कोई कर्म प्रयुक्त होता है। सकर्मक क्रिया में क्रिया का प्रभाव कर्ता न पड़कर कर्म पर पड़ता है।
सकर्मक क्रिया के दो भेद है...
• एककर्मक क्रिया
• द्विकर्मक क्रिया
एकअकर्मक क्रिया में केवल एक कर्म होता है, जैसे...
मीना खाना खाती है।
द्विकर्मक क्रिया में दो कर्म होते है, एक कर्म सजीव और दूसरा निर्जीव होता है।
मीना ने नीना का खाना खा लिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions