Hindi, asked by shilpiguptachanu, 9 months ago

मुख्य नगरपालिका अधिकारी गंजबासौदा को आपके बारे मे फैली गंदगी को साफ करवाने के संबंध में एक आवेदन पत्र लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,

नगरपालिका,

लहेरिया सराय।

विषय : मुहल्ले की सफाई के संबंध में

महाशय,

इस पत्र के द्वारा मैं वार्ड नं. 3 में फैली गंदगी की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। इस वार्ड के लोग कूड़े-कचरों और मरे हुए जानवरों की दुर्गध से परेशान हैं लेकिन इस समस्या की ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। अगर यही स्थिति बनी रही तो यहाँ महामारी फैल सकती है।

अतः श्रीमानजी से विनम्र अनुरोध है कि यथाशीघ्र इस वार्ड की सफाई की समुचित व्यवस्था कराने की कृपा करें।

2 नवंबर, 2011

भवदीय

अखिलेश कुमार

Similar questions