Hindi, asked by diptiratmele1, 6 hours ago

मेला घूमने गए दो मित्रों के बीच वार्तालाप का एक संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by vashishtkanishka892
13

Explanation:

mark as brainliest

bsjsjnw

Attachments:
Answered by bhatiamona
15

मेला घूमने गए दो मित्रों के बीच वार्तालाप का एक संवाद :

मित्र 1 : राम हम कहाँ जा रहे है ?

मित्र 2 : सोनू आज हम , होली का मेला देखने जा रहे है |

मित्र 1 : सच्च में , मैंने आज तक गाँव का मेला नहीं देखा |

मित्र 2 : इसलिए तो , मैं तुम्हें लेकर जा रहा हूँ |

मित्र 1 : हम मेले में पहुंच गए क्या ?  कितना बड़ा मेला दिखाई दे रहा है |

मित्र 2 : हाँ , यहाँ से अंदर जाना है |

मित्र 1 : यह तो बहुत सुंदर है , कितनी सारी दुकानें लगी हुई है |

मित्र 2 : सोनू इस तरह आओ , आगे बहुत सारे झूले भी लगे हुए है |

मित्र 1 : अच्छा , चलो झूले झूलते है |

मित्र 2 : मेले में खाने-पिने के भी बहुत सारी दुकानें लगी हुई है |

मित्र 1 : चलो कुछ कहा लेते है | हम ऐसा कुछ खाएँगे , जो हमने पहले कभी न खाया हो |

मित्र 2 : ठीक है , कुछ नई चीज खाते है |

मित्र 1 : मुझे बहुत मजा आ रहा मेले में |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3628019

किसी कवि से हुई काल्पनिक बातचीत को संवाद के माध्यम से लिखे।

Similar questions