माल की सुपुर्दगी से संबंधित नियमों की व्याख्या कीजिए।
Answers
Answered by
2
Explanation:
सभी सामग्रीयों को न्यूनतम घनाभाकार जगह में मजबूती और सुरक्षित रूप से इस प्रकार बांधा जाना चाहिए कि शिपमेंट बिन्दु से गंतव्य तक यात्रा के दौरान किसी नुकसान/चोरी होने से रोका जा सके। सामग्री के भागों को यात्रा के दौरान जंग से बचाने के लिये जहाँ कहीं भी आवश्यक हो उन्हें मैला किया जाना चाहिए। अपर्याप्त व अनुचित पैकिंग के कारण होने वाले किसी हानि/नुकसान की क्षतिपूर्ति आपूर्तिकर्ता द्वारा वहन की जानी चाहिए। प्रत्येक पैकिंग को उसके शीर्ष की चारों भुजाओं पर स्पष्ट रूप से चिह्नित एवं क्रमांकित किया जाना चाहिए। प्रत्येक पैकिंग में उसक स्वयं की वितरण चालान और पैंकिंग सूची की कॉपी होनी चाहिए। आपके प्रस्ताव में पैकिंग एवं फारवर्डिंग शुल्क शामिल होने चाहिए।
Answered by
0
Answer:
ifjvh posk ladl katil orthop
Similar questions