Hindi, asked by rajinderkumari763, 5 months ago

मिलखा सिंह ने कितनी बार दौड़ में हिसा लिया और वह कितनी बार जिते

Answers

Answered by mehrazarsh
1

Answer:

Apart from the Olympics, Milkha has been a serial winner in other competitions, winning four Asiad golds and claiming India’s first-ever track and field Commonwealth Games gold, in the 400 metres race (440 yards at the time) at the 1958 edition.

Explanation:

Hope it helps ✨

Answered by Anonymous
1

\rightarrow\huge\text{Answer}

मिलखा सिंह ने कितनी बार दौड़ में हिसा लिया और वह कितनी बार जिते

☛एथलेटिक्स में भारत का परचम लहराने वाले धावक मिल्खा सिंह का जन्म 20 नवंबर 1929 को हुआ था, जिन्हें दुनिया फ्लाइंग सिख के नाम से जानती है. उन्होंने भारत के लिए कई रेस में भाग लिया और अधिकतर रेस में जीत दर्ज की. रिपोर्ट्स के अनुसार वह 75 रेस अपनी जीत दर्ज करवा चुके हैं. वहीं इतनी रेस जीतने के बावजूद देश ये जानना चाहता था कि साल 1960 के रोम ओलंपिक के फाइनल में 400 मीटर की दौड़ में सबसे आगे चल रहे मिल्खा सिंह ने पीछे मुड़कर क्यों देखा?

खुद मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक के फाइनल में 400 मीटर की दौड़ के बारे सोचते होंगे , तो जरूर खुद से पूछते होंगे कि आखिर उन्होंने पीछे मुड़कर क्यों देखा. फिर देखा तो पहले स्थान पर आने से चूक गए. लेकिन इस रेस में वह चौथे नंबर पर रहे, जिसके बाद दुनिया उन्हें जानने लगी. उन्हें इस रेस को खत्म करने में 45.73 सेकेंड का वक्त लगा, जो 40 साल तक नेशनल रिकॉर्ड रहा.

Similar questions