Hindi, asked by firdosking130, 18 days ago

मालती का बच्चे का क्या नाम था

Answers

Answered by vedprakash735210
0

मालती के बच्चे का नाम टीटी था।

Answered by pragyan07sl
1

Answer:

मालती का बच्चे का नाम "टिटी" था ।

Explanation:

  • यह प्रश्न सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय के राचित चर्चित कहानी "रोज" से पूछा गया है ।
  • कहानी का नाम "रोज" इसी लिए रखा गया क्योंकि इसमें जो प्रमुख किरदार "मालती" है उसको रोज सिर्फ वही आम काम करना पड़ता है जो हर रोज करते हैं।
  • लेखक अज्ञेय ने जो लोगों के जिंदगी में गुजर रही होती है, उसी के बारे में बताने का कोशिश किया है। इस प्रकार लेखक ने एक मध्यम यानी कि एक घरेलू स्त्री/गृहिणी का जीवन के बारे में बताने का कोशिश किया है ।
  • "मालती" जी इस कहानी की प्रमुख अदाकारा लेखक के सगी नहीं दूर के रिश्ते की बहन है।
  • आज मालती की शादी हो गई है और वह एक बच्चे की मां भी है। मालती और  पति महेश्वर की संतान का नाम टिटी है।
  • मालती का गृहिणी जीवन रोज एक समान हो गया था जिसका पति पेशे से डॉक्टर था और ऑपरेशन करता था ।
  • उसके पति महेश्वर के काम पर चले जाने के बाद पूरा दिन मालती को घर में अकेले ही बिताना पड़ता था उसका पुत्र "टिटी" बीमार तथा दुर्बल था जो हर समय रोता रहता था या ज्यादातर सोता रहता था ।
  • पूरे दिन काम करना, बच्चे को देखना और पति का इंतजार करना और जो घर की कुछ काम होती थी उसको करना बस इसी में उसका जीवन सीमित रह गया था।
  • मालती अपने आपको घर के कार्यों तथा शिशु को देखभाल में सुबह से लेकर के देर रात तक व्यस्त रहती थी। ऐसा लग रहा था कि जैसे उसका जीवन उदासी से भरा हुआ था वह हमेशा रोती रहती थी।

#SPJ3

Similar questions