Hindi, asked by yogirlmansi7300, 10 months ago

मालवा में जब सब जगह बरसात की झड़ी लगी रहती है तब मालवा ले जनजीवन पर इसका क्या असर पड़ता है ?

Answers

Answered by gauravarduino
3

Explanation:

मालवा में जब सब जगह बरसाती की झड़ी लगी रहती है, तब मालवा के जनजीवन पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। खूब बरसात होती ...

Answered by shishir303
8

‘प्रभाष जोशी’ द्वारा लिखित निबंध “अपना मालवा - खाऊ उजाड़ू सभ्यता” में लेखक कहता है कि जब मालवा में बरसात की झड़ी लगी रहती है, तब मालवा का जनजीवन अस्त-व्यस्त तो हो जाता है, लेकिन यही मालवा के जीवनदायी बनकर आता है। मालवा के जनजीवन पर इस बरसात का गहरा प्रभाव पड़ता है, मालवा के सभी नदी नाले, तालाब, पोखर बावड़ी आदि पानी से लबालब भर जाते हैं। पानी के बरसने का आलम यह होता है कि पानी बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है।

बरसात के पानी के पोषण से मालवा की फसलें लहलहा उठती हैं। मालवा में सभी को ऐसा लगता है कि प्रभु की कृपा मालवा पर जमकर हुई है। लेखक के अनुसार मालवा की बरसात ही मालवा के लोगों को समृद्धि का प्रतीक है।

Similar questions