माँ मोहन के 'ऐसे-ऐसे' कहने पर क्यों घबरा रही थी?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘ऐसे-ऐसे’
Answers
Answered by
107
एकांकी -- एक अंक वाले नाटक को एकांकी कहा जाता है।
‘ऐसे-ऐसे’ विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखी एक श्रेष्ठ एकांकी है। इसमें उन्होंने मोहन नामक आठ नौ साल के एक ऐसे लड़के के बारे में बताया है जो तीसरी कक्षा में पढ़ता है और स्कूल का काम नहीं करता है और मास्टर जी की मार से बचने के लिए बीमारी का बहाना करता है।
उत्तर:-
मोहन ने बताया कि उसके पेट में ऐसे-ऐसे हो रहा है तो मां घबरा उठी क्योंकि वह बीमारी का नाम नहीं बता रहा था। बस पेट पर हाथ रखकर जोर-जोर से करहाता जा रहा था। मां को डर था कि कहीं मोहन को कोई बीमारी न हो गई हो। मां ‘ऐसे-ऐसे’ को एक नई बीमारी समझ रही थी। वह मोहन के करहाने और उसकी पीड़ा को देखकर घबरा उठी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
‘ऐसे-ऐसे’ विष्णु प्रभाकर द्वारा लिखी एक श्रेष्ठ एकांकी है। इसमें उन्होंने मोहन नामक आठ नौ साल के एक ऐसे लड़के के बारे में बताया है जो तीसरी कक्षा में पढ़ता है और स्कूल का काम नहीं करता है और मास्टर जी की मार से बचने के लिए बीमारी का बहाना करता है।
उत्तर:-
मोहन ने बताया कि उसके पेट में ऐसे-ऐसे हो रहा है तो मां घबरा उठी क्योंकि वह बीमारी का नाम नहीं बता रहा था। बस पेट पर हाथ रखकर जोर-जोर से करहाता जा रहा था। मां को डर था कि कहीं मोहन को कोई बीमारी न हो गई हो। मां ‘ऐसे-ऐसे’ को एक नई बीमारी समझ रही थी। वह मोहन के करहाने और उसकी पीड़ा को देखकर घबरा उठी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
11
Answer:
माँ मोहन के 'ऐसे-ऐसे' कहने पर क्यों घबरा रही थी? उत्तर:- मोहन को पेट में दर्द हो रहा था जिसका कारण भी पता नहीं चल रहा था। इस वजह से वह कल स्कूल भी नहीं जा पाएगा न जाने क्या बीमारी हो गई है।
Explanation:
Similar questions