• मामी क्यों चाहती हैं कि धनु साल भर स्कूल जाए, पढ़े और कुछ बने?
• जब तुम लंबे समय के लिए स्कूल नहीं जा पाते हो तो क्या होता है?
Answers
◉ मामी क्यों चाहती हैं कि धनु साल भर स्कूल जाए, पढ़े और कुछ बने?
▬ मामी चाहती हैं, कि धनु पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने। वह अच्छी तरह पढ़ाई करके कोई अच्छी सी नौकरी करे और अपने जीवन को संवारे। वह एक अच्छा और सफल नागरिक बने।
◉ जब तुम लंबे समय के लिए स्कूल नहीं जा पाते हो तो क्या होता है?
▬ जब हम लंबे समय तक स्कूल नही जा पाते हैं, तो हम अपनी पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं। जितने दिन हम स्कूल नही जा पाते उतने दिन की पढ़ाई से हम वंचित रह जाते हैं, फिर हमें उस पढ़ाई को कवर करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पढ़ती है, अपने सहपाठियों का भी सहयोग लेना पड़ता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ : “फिर चला काफिला”
विषय : पर्यावरण अध्ययन (आस-पास)
[कक्षा - 5, पाठ - 22]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• धनु छः महीनों के लिए जहाँ गाँववालों के साथ जाता है, वहाँ पढ़ाई का इंतज़ाम किया जा सकता है? कैसे?
• ऐसे कुछ और भी काम हैं जिनके लिए लोगों को कई महीनों तक अपने घरों से दूर रहना पड़ता है? किताब से और उदाहरण ढूँढ़ो और लिखो।
• अलग-अलग किसानों के जीवन में क्या समानताएँ हैं और क्या फ़र्क हैं?
https://brainly.in/question/16032195
═══════════════════════════════════════════
• क्या धनु के गाँव में सभी किसान अपनी ज़मीन पर काम करते थे?
• धनु के परिवार के पास अपने गाँव में कब काम होता था और कब नहीं?
• क्या तुम कुछ ऐसे परिवारों को जानते हो, जो खेती से जुड़े हैं, और जिन्हें काम के लिए कुछ महीने घर छोड़ना पड़ता है?
https://brainly.in/question/16032184