'माँ ममता का सागर होती है', इस उक्ति में निहित विचार अपने शब्दों में लिखिए।
Answers
Answered by
11
14 मई को पुरे विश्व में बनाया जाने वाला मदर डे , अपने आप में ही एक प्यार सा अहेसास है। बिना स्वार्थ के अपने बच्चो पर प्यार लूट देने वाली माँ हर किसी को नसीब नही होती है। और जिनके नसीब में होती है बहुत कम लोग ऐसे होते है दुनिया में जो उनकी कदर करते हो।
जी हाँ आज के युग में माँ की कीमत बहुत कम लोग जानते है। आज माँ के प्यार को बड़े होकर बच्चे भूलते जा रहे है और इन्हें बुढ़ापे में दर दर की ठोकरे खाने के लिए छोड़ देते है। भगवान हर किसी के पास नही होते इसलिए उन्होंने माता पिता को बनाया है। जब भी हम मुसीबत में हो या परेशान हो तो सबसे पहले माँ को हमारा ख्याल आता है। सबसे पहले वही ह्यमे सँभालती है। तो क्या हमारा इतना भी फ़र्ज़ नही की हम आज अपनी माँ को सभले जब उनको हमारी जरूरत है तब हम उनके साथ रहे।
Similar questions