Hindi, asked by abhinayaabhi3554, 1 year ago

माँ ने बाजार से कपड़ा खरीदा कौन सा कारक है

Answers

Answered by Anonymous
2
Karta Karak Kyunki ne ka paryog hua hai

Anonymous: Mark me as brain list
Answered by shishir303
5

‘माँ ने बाजार से कपड़ा खरीदा’ इस वाक्य में ‘करण कारक’ प्रयुक्त हुआ है।

Explanation:

करण कारक में कारकीय चिन्ह ‘से’ होता है और ये कारकीय चिन्ह ‘से’ जुड़ाव का बोध कराता है।

करण कारक में ‘से’ या ‘के द्वारा’ कारक चिन्ह से संबंध प्रकट किया जाता है।

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ सम्बन्ध प्रकट होता हो, उसे 'कारक' कहते हैं।  

कारक के आठ भेद होते हैं, जो इस प्रकार हैं...

  1. कर्ता कारक  
  2. कर्म कारक  
  3. करण कारक  
  4. सम्प्रदान कारक
  5. अपादान कारक
  6. सम्बन्ध कारक
  7. अधिकरण कारक
  8. संबोधन कारक
Similar questions