Hindi, asked by laddu97, 10 months ago

मैंने एक सपना देखा पर अनुच्छेद लेखन​

Answers

Answered by singhta
12

Explanation:

मैंने एक सपना देखा है कि मैं एक राज्य का राजा हूं और वहां की प्रजा मुझे बहुत मानती है मगर वहां के कुछ लोग मुझे बहुत नहीं मानते हैं और वह मुझे हमेशा कतले करना चाहते हैं मगर मेरी भगवान मेरे साथ हैं और वह हमेशा मेरा मदद करते हैं जब भी वह मुझे मारने की कोशिश करते हैं मैं बस जाता हूं और मेरे बचने के कारण अपनी प्रजा का सेवा करता था और उस सेवा के कारण पुणे का माता और पुण्य कमाने की वजह से मैं बहुत अच्छा हो गया हूं और बहुत अच्छे से जी रहा हूं मेरे परिवार की है मेरे बच्चे बहुत अच्छा नौकरी करते हैं मगर दुख है कि मुझे मारना चाहते हैं मगर मैं यह सोचता हूं कि क्या होगा मेरा एक दिन मेरे सपने में भगवान आए और उन्होंने कहा कि तू मृत्यु के बाद मोक्ष को प्राप्त करोगे और वीरगति को भी प्राप्त करोगे स्वर्ग के दरवाजे तुम्हारे लिए सदा खुले रहेंगे

Similar questions