मैंने एक दुबले-पतले व्यक्ति को भीख माँगते देखा। ( मिश्र वाक्य में )
Answers
Answered by
19
मैंने एक ऐसे व्यक्ति को देखा जो दुबला पतला था और भीख मांग रहा था |
Explanation:
- मिश्र वाक्य ऐसे वाक्यों को कहा जाता है जिनमे सरल वाक्य के साथ-साथ कोई दूसरा उपवाक्य भी होता है।
- एक से अधिक सरल वाक्य आपस में मिल कर मिश्र वाक्यों की रचना करते है।
- मिश्र वाक्यों में एक प्रधान वाक्य होता है और एक आश्रित वाक्य होता है ।
- ऐसे वाक्यों में प्रधान वाक्य को मिश्रा वाक्य से जोड़ने के लिए विभिन्न शब्दों जैसे ‘क्योंकि’; जितना, ‘जब’; ‘तब’, जिधर’; ‘उधर’; ‘जैसा’; ‘वैसा' आदि शब्दों का उपयोग किया जाता है।
और अधिक जानें:
वह फल खरीदने के लिए बाज़ार गया । मिश्र वाक्य में बदलिए
brainly.in/question/2811283
Similar questions