Science, asked by pranayaxis424, 1 year ago

मान लीजिए आप अपने मित्र के साथ चंद्रमा पर गए हुए हैं। क्या आप अपने मित्र द्वारा उत्पन्न ध्वनि को सुन पाएँगे?

Answers

Answered by shaambhavi44
6

नही,हम अपने दोस्त से उत्पन्न की गई आवाज़ नही सुन पाएंगे,क्योंकि ध्वनि को सफर करने के लिए कोई माध्य्म की ज़रूरत होती है। अंतरिक्ष मे हवा न होने के कराड, वहां कोई माध्यम नही होता ही , और हैम अपने दोस्त से उत्पन्न की गई ध्वनि नही सुन पाते है।

Answered by nikitasingh79
6

उत्तर :  

चंद्रमा पर अपने मित्र द्वारा उत्पन्न ध्वनि को मैं नहीं सुन पाऊंगी क्योंकि चंद्रमा पर न वायु है और न वायुमंडल। ध्वनि के संचरण के लिए किसी न किसी माध्यम की आवश्यकता अवश्य होती है। यह निर्वात में नहीं चल सकती है इसलिए मित्र द्वारा उत्पन्न ध्वनि हम तक नहीं पहुंच पाएगी और हम उसकी आवाज नहीं सुन सकेंगे।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।  

Similar questions