मान लीजिए आप चिड़ियाघर घूमने गए हैं अचानक शेर अपने पिंजरे से बाहर आ जाता है और एक इंसान पर हमला कर देता है चारों तरफ भगदड़ मच जाती है तभी चिड़ियाघर के कर्मचारी आकर शेर को काबू में कर लेते हैं और दर्शक की जान बचा लेते हैं इस घटना पर एक समाचार तैयार कीजिए
Answers
Answered by
4
चिड़ियाघर या प्राणिउपवन (Zoological garden) वह संस्थान है जहाँ जीवित पशु पक्षियों को बहुत बड़ी संख्या में संग्रहीत कर रखा जाता है। लोग इन संग्रहित पशु पक्षियों को सुविधा और सुरक्षापूर्वक देख सकें इसकी भी व्यवस्था की जाती है। यहाँ उनके प्रजनन और चिकित्सा आदि की भी व्यवस्था होती है। दुनिया भर में आम जनता के लिए खोले गए प्रमुख पशु संग्रहालयों की संख्या अब 1,000 से भी अधिक है और उनमें से लगभग 80 प्रतिशत शहरों में हैं।
I think it is correct
Similar questions