Economy, asked by fatehrizwan1923, 10 months ago

मान लीजिए कि आप किसी गाँव के निवासी हैं। अपने गाँव से निर्धनता निवारण के कुछ सुझाव दीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
27

Answer:

गाँव से निर्धनता निवारण के कुछ सुझाव निम्न प्रकार से हैं :  

(1) शिक्षा, स्वास्थ्य की मुफ्त सेवाएं।

(2) श्रमिकों को प्रशिक्षण।

(3) स्वरोजगार कार्यक्रमों को प्रोत्साहन।

(4) सड़कों का सुधार।

(5) कृषि का आधुनिकीकरण।

(6) गांव में औद्योगिक इकाइयों की शुरुआत।

(7) ग्रामीणों को सहायिकी इत्यादि।

भारत सरकार द्वारा निर्धनता निवारण के कई कार्यक्रम शुरू किए गया परंतु उनसे आशा अनुसार सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

ग्रामीण और शहरी बेरोजगारी में अंतर स्पष्ट करें। क्या यह कहना सही होगा कि निर्धनता गाँवों से शहरों में आ गई है? अपने उत्तर के पक्ष में निर्धनता अनुपात प्रवृत्ति का प्रयोग करें।  

https://brainly.in/question/12324328

मान लीजिए कि आप एक निर्धन परिवार से हैं और छोटी सी दुकान खोलने के लिए सरकारी सहायता पाना चाहते हैं। आप किस योजना के अंतर्गत आवेदन देंगे और क्यों?  

https://brainly.in/question/12324324

Answered by surendra890
1

Answer:

(2) गाँव के वासि यों मेंसजं ीवनी शक्ति भरनेका काम कि सनेकि या ?

Similar questions