मान लीजिए कि बाजार में एक ही वस्तु के लिए दो उपभोक्ता हैं तथा उनके माँग फलन इस प्रकार हैं:
d_1 (p) = 20 - p किसी भी ऐसी कीमत के लिए जो 20 से कम या बराबर हो तथा
d_1 (p) = 0 किसी ऐसी कीमत के लिए जो 20 से अधिक हो।
d_2 (p) = 30 - 2p किसी भी ऐसी कौमत के लिए जो 15 से कम या बराबर हो और
d_1 (p) = 0 किसी ऐसी कीमत के लिए जो 15 से अधिक हो।
बाज़ार माँग फलन को ज्ञात कीजिए।
Answers
मान लीजिए कि बाजार में एक ही वस्तु के लिए दो उपभोक्ता हैं तथा उनके माँग फलन इस प्रकार हैं:
d1 (p)=20-p ….. 1
d2(p)=30-2p ………..2
बाज़ार मांग (d1 +d2 ) = 50-3p
इस प्रकार बाज़ार मांग 15 रुपए से कम या बराबर वाली कीमत पर 50-3p और 15 रुपए से अधिक कीमत पर शून्य 0 होगी|
मांग फलन- यदि दूसरी वस्तुओं की कीमत , उपभोक्ता की आय तथा उसकी अभिरुचि और अधिमान अपपरिवर्तित रहते है , ती किसी वस्तु की मात्रा जिसका उपभोक्ता इष्टतम रूप से चयन करता है , पूरी तरह से उसकी कीमत पर निर्भर हो जाती है| किसी वस्तु की मात्रा के लिए उपभोक्ता का इष्टतम चयन उसकी कीमत से सम्बंध अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा यह सम्बंध मांग फलन कहलाता है| किसी वस्तु के लिए उपभोक्ता का मांग फलन वस्तु की वह मात्रा दर्शाता है|
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/16116995
मान लीजिए कि आपका मित्र, बंडल (5.6) तथा (6,6) के बीच तटस्थ है। क्या आपके मित्र के अधिमान एकदिष्ट हैं?