मान लीजिए, कि उपभोक्ता के अधिमान एकदिष्ट हैं। बंडल (10, 10), (10,9) तथा (9,9) पर उसके अधिमान श्रेणीकरण के विषय में आप क्या बता सकते हैं?
Answers
मान लीजिए, कि उपभोक्ता के अधिमान एकदिष्ट हैं। बंडल (10, 10), (10,9) तथा (9,9) पर उसके अधिमान श्रेणीकरण के विषय में आप क्या बता सकते हैं?
एकदिष्ट अधिमान का अर्थ यह है की एक उपभोक्ता किन्हीं दो बंडलों में उस बंडल को अधिमान देता है, जिसे इन वस्तुओं में से कम से कम एक वस्तु की अधिक मात्रा हो और दूसरे बंडल की तुलना में दूसरी वस्तु की भी कम मात्रा न हो|
यदि उपभोक्ता के अधिमान एकदृष्टि हैं , तो हम विभिन्न बंडलों को निम्नलिखित प्राथमिकता देंगे :
बंडल प्राथमिकता
(10, 10) 1
(10,9) 2
(9,9) 3
व्यष्टि अर्थशास्त्र से संबंधित प्रश्न
brainly.in/question/16116992
एकदिष्ट अधिमान' से आप क्या समझते हैं?
https://brainly.in/question/16116994
यदि एक उपभोक्ता के अधिमान एकदिष्ट हैं, तो क्या वह बंडल (10,8) और बंडल (8, 6) के बीच तटस्थ हो सकता है?