मान लीजिए किसी वैद्युत अवयव के दो सिरों के बीच विभवांतर को उसके पूर्व के विभवांतर की तुलना में घटाकर आधा कर देने पर भी उसका प्रतिरोध नियत रहता है। तब उस अवयव से प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा में क्या परिवर्तन होगा?
Answers
Answered by
16
उत्तर :
प्रथम दशा में :
विद्युत अवयव का प्रतिरोध = R Ω(ओम) तथा उसके दो सिरों के बीच विभवांतर = V वोल्ट है ।
विद्युत धारा , I = V/R ऐमि्पयर (A) होगी । ……..(1)
[ओम के नियम के अनुसार [
दूसरी दशा में :
प्रतिरोध = R Ω(ओम) , V’ = V/2 वोल्ट
विद्युत धारा , I’ = (V/2) × 1/R = V/2R ऐमि्पयर (A)
I’ = V/2R ऐमि्पयर (A)........(2)
l’/l = V/2R × R/V = ½
[समीकरण 1 और 2 से]
l’ = l/2
अर्थात विभवांतर को आधा करने पर विद्युत धारा भी पहले की तुलना में आधी हो जाएगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
4
...
उर्जा का उतम स्रोत वह है जो -
1. प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान अधिक कार्य करे |
2. जो आसानी से उपलब्ध हो |
3. भंडारण तथा परिवहन में आसान हो |
4. वह सस्ता हो |
5. जलने पर प्रदुषण न फैलाए |
उर्जा का उतम स्रोत वह है जो -
1. प्रति एकांक आयतन अथवा प्रति एकांक द्रव्यमान अधिक कार्य करे |
2. जो आसानी से उपलब्ध हो |
3. भंडारण तथा परिवहन में आसान हो |
4. वह सस्ता हो |
5. जलने पर प्रदुषण न फैलाए |
Similar questions