Math, asked by maahira17, 8 months ago

मान लीजिए l एक रेखा है और P एक बिंदु है जो l पर स्थित नहीं है। P से होकर l के समांतर एक रेखा m खींचिए। अब P को l के किसी बिंदु Q से जोड़िए। m पर कोई अन्य बिंदु R चुनिए। R से होकर, PQ के समांतर एक रेखा खींचिए। मान लीजिए यह रेखा, रेखा l से बिंदु S पर मिलती है। समांतर रेखाओं के इन दोनों युग्मों से क्या आकृति बनती है?

Answers

Answered by nikitasingh79
3

Step-by-step explanation:

रचना के चरण :  

(1) एक रेखा l खींचें और l के बाहर एक बिंदु P लें।

(2) रेखा l पर बिंदु Q  लें और PQ  को जोड़ें ।

(3) बिंदु P पर समान कोण बनाएं  जैसे कि ∠Q = ∠P

(4) रेखा m प्राप्त करने के लिए P पर रेखा का विस्तार करें।

(5) इसी प्रकार, रेखा m में बिंदु R पर ∠P = ∠R कोण बनाएं।

(6) बिंदु R पर रेखा का विस्तार करें  जो रेखा l को S पर प्रतिच्छेद करती है।

(7) रेखा RS को जोड़ें ।

इस प्रकार, हम समानांतर चतुर्भुज PQRS प्राप्त करते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ  (प्रायोगिक ज्यामिति ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/13659564#

 इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

एक रेखा, (मान लीजिए AB) खींचिए और इसके बाहर स्थित कोई बिंदु C लीजिए। केवल पैमाना (रूलर) और परकार का प्रयोग करते हुए, C से होकर AB के समांतर एक रेखा खींचिए।  

https://brainly.in/question/13664923#

एक रेखा l खींचिए और l पर स्थित किसी भी बिंदु पर l पर लंब खींचिए। इस लंब रेखा पर एक बिंदु X लीजिए जो l से 4 cm की दूरी पर हो। X से होकर l के समांतर एक रेखा m खींचिए।  

https://brainly.in/question/13664969#

Attachments:
Similar questions