Hindi, asked by drishya49, 3 months ago

मोनुमेंट को पुलिस ने कितने बजे घेरा ? *​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ मोनुमेंट को पुलिस ने कितने बजे घेरा ?

 

✎... मोन्यूमेंट को पुलिस ने 4 बजे घेरा।

‘डायरी का एक पन्ना’ पाठ में लेखक सीताराम सेकसरिया ने 26 जनवरी 1931 को भारतीयों द्वारा दूसरा प्रतीकात्मक स्वतंत्रता दिवस मनाए जाने का वर्णन किया है। कलकत्ता में मनाये गये इस स्वतंत्रता दिवस के इस जश्न में कलकत्ता के वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। पूरे कलकत्ता शहर को झंडों से सजाया गया था और लगभग हर गली-नुक्कड़ और मकान पर झंडे लहरा रहे थे। अंग्रेज सरकार ने पुलिस के माध्यम से इस आंदोलन को विफल करने की योजना बना रखी थी। पुलिस ने दमन पूर्वक आंदोलन को कुचलने का प्रयत्न किया था, इसलिये मोन्यूमेंट को 4 बजे ही घेर लिया ताकि झंडा फहराने को विफल किया जा सके। लेकिन भारतीयों ने मॉन्यूमेंट पर भारी तादाद में इकट्ठा होकर और झंडा फहरा कर ही दम लिया।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

डायरी का पन्ना ' पाठ के आधार पर बताइए कि पुलिस ने कैसा दमनचक्र चलाया और क्यों? लोगों ने किस प्रकार उसका मुंहतोड़ उत्तर दिया ?

https://brainly.in/question/14463394

डायरी का एक पन्ना पाठ के आधार पर भारत की स्वतंत्रता संग्राम के झांकी प्रस्तुत कीजिए  

https://brainly.in/question/7501728

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions