Hindi, asked by mrsunil, 1 year ago

मैं नीर भरी दुःख की बदली के आधार पर एक सामान्य स्त्री की वेदना व्यक्त कीजिए

Answers

Answered by Geekydude121
20
एक सामान्य स्त्री की हालात बेहद दयनीय होती है।

चाहे वह घर में हो या समाज में,हमेशा उस पर ऊंगली उठाई जाती है।

अगर वह अन्याय के खिलाफ़ आवाज़ उठाती है तो वह कुल की नाशिनी समाज में कलंक बन जाती है।

अगर वह कुछ न बोले तो भी शोषण का शिकार हो जाती है।

मतलब हद है हर हाल में यह समाज औरत को चैन से जीने नहीं देता है।
Similar questions