Hindi, asked by keertisinha8, 4 months ago

मानसरोवर के कमल को स्वर्णिम कमल कहने
का क्या आशय है?
.​

Attachments:

Answers

Answered by aaravsanyasharma
13

Answer:

उत्तर=मानसरोवर झील पर उगते सूर्य की लालिमा कमल के फूलों पर पड़ती है उस लालिमा से कमल का पुष्प सुनहरा दिखाई देता है इसलिए स्वर्णिम कमल कहा है।

Answered by krishna210398
2

Answer: मानसरोवर के कमल को स्वर्णिम कहने का कवि का आशय यह है कि जब प्रात:काल में मानसरोवर के जल में बिल्कुल लाल रंग की कमल खिलती है तथा उस पर मोती की तरह ओस की बूंदे लगी होती है तथा सुबह-सुबह प्रकाश की सुनहरी किरण उस पर पड़ती है तो सुबह-सुबह इस नजारे को देखकर कवि ने यह व्याख्या किया ।

Explanation: कवि ने सुबह-सुबह खिले हुए कमल पर ओस की बूंदों को देखकर तथा उस पर पढ़ती हुई सुनहरी सूर्य की किरणों के कारण ही उसे स्वर्णिम कमल कहा है।

#SPJ3

Similar questions