मानसरोवर के कमल को स्वर्णिम कमल कहने
का क्या आशय है?
.
Attachments:
Answers
Answered by
13
Answer:
उत्तर=मानसरोवर झील पर उगते सूर्य की लालिमा कमल के फूलों पर पड़ती है उस लालिमा से कमल का पुष्प सुनहरा दिखाई देता है इसलिए स्वर्णिम कमल कहा है।
Answered by
2
Answer: मानसरोवर के कमल को स्वर्णिम कहने का कवि का आशय यह है कि जब प्रात:काल में मानसरोवर के जल में बिल्कुल लाल रंग की कमल खिलती है तथा उस पर मोती की तरह ओस की बूंदे लगी होती है तथा सुबह-सुबह प्रकाश की सुनहरी किरण उस पर पड़ती है तो सुबह-सुबह इस नजारे को देखकर कवि ने यह व्याख्या किया ।
Explanation: कवि ने सुबह-सुबह खिले हुए कमल पर ओस की बूंदों को देखकर तथा उस पर पढ़ती हुई सुनहरी सूर्य की किरणों के कारण ही उसे स्वर्णिम कमल कहा है।
#SPJ3
Similar questions