Hindi, asked by Pjal4433, 1 year ago

मानव जीवन में ग्राम गीतों का क्या महत्व है?

Answers

Answered by bhedadd
4

Answer:

गाँव में गाये जाने वाले गीतों को ग्राम गीत केहते है।

Explanation:

वे गीत जो शूरवीरो की गाथा ऐ समझते है, जो पुरानी संस्कृति को बया करते है और जिसने हमारी पुरानी सभ्यताको को आज भी जीवित रखा है। ग्राम गीतों में ज्यादातर शादी के वख्त गाये जाने वाले, कोई अच्छे या फिर दुःखद मौंके के समय दुःख अभिव्यक्त करने के लिए गाये जाते है।

ग्राम गीतों में हमेंशा कोई बड़ा मतलब छुपा रहता है। जैसेकि युद्ध में जाने से पहले कोई राजा कैसे आपने राज्य की हिमंत बढ़ा ता है। और युद्ध से पहले ही सबको अपनी जित का अहशास दिलाता है।

Answered by Anonymous
3

Answer:

गांव ग्राम के गीत

Explanation:

संगीत का हमारे जीवन में बोहोत मेहेत्व है।

चाहे पॉप गीत हो पुरानी फिल्मी गीत हो या गांव के गीत,लेकिन वो हमारा दर्द बांटने और हिम्मत बढ़ने का ही काम करते हैं।

ग्राम गीत भी किसी शादी,युद्ध,या किसी त्योहार के समय के गीत होते है को माहौल के हिसाब से गए जाते हैं।

गीत संगीत से किसी भी कार्यक्रम में रौनक का जाती है।माहौल भी खुशी से भेर जाता है।

Similar questions