Social Sciences, asked by ahdilkhan976, 5 months ago

मानव जीवन में मृदा का क्या महत्व है?
लाल मिट्टी एवं लेटेराइट मिट्टी में कोई तीन अंतर लिखिये।
109​

Answers

Answered by van30anu
4

Explanation:

इस मिट्टी में लोहा, ऐल्युमिनियम और चूना अधिक होता है। गहरी लेटेराइट मिट्टी में लोहा ऑक्साइड और पोटाश की मात्रा अधिक होती है। लौह आक्साइड की उपस्थिति के कारण प्रायः सभी लैटराइट मृदाएँ जंग के रंग की या लालापन लिए हुए होती हैं। लैटराइट मिट्टी,चाय, कहवा आदि फसलों के लिए उपयोगी है, क्योकि यह मिट्टी अम्लीय होती है।

Similar questions