राज्यसभा को संसद का स्थाई सदन क्यों कहा जाता है
Answers
राज्यसभा को स्थाई सदन इसलिए कहा जाता है, क्योंकि राज्यसभा कभी भंग नहीं होती, इसके दो तिहाई सदस्य हर 2 वर्ष पर बदलते रहते हैं, लेकिन यह सदन पूर्ण रूप से कभी भंग नहीं होता।
राज्यसभा भारतीय संसद का ऊपरी सदन है, जिसके सदस्यों की संख्या 245 होती है। इन 245 सदस्यों में 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामांकित किए जाते हैं, जिन्हें ‘नामांकित सदस्य’ कहा जाता है। शेष अन्य सदस्यों का चुनाव निर्धारित चुनाव प्रक्रिया द्वारा किया जाता है। हर सदस्य का कार्यकाल 6 साल का होता है। हर 2 साल में राज्यसभा के दो-तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त होते रहते हैं और उनके स्थान पर नए सदस्य निर्वाचित होकर आते रहते हैं। भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होते हैं। राज्य सभा का पहला सत्र 13 मई 1952 को शुरु हुआ था।
भारत में द्विसदीन संसदीय व्यवस्था है, जिसमें राज्यसभा स्थायी और उच्च सदन है, जबकि लोकसभा अस्थायी और निम्न सदन है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितना है?
https://brainly.in/question/12092829
...........................................................................................................................................
संसद के दोनों सदनों में कौन-सा सदन अधिक शक्तिशाली है?
https://brainly.in/question/19903575
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
please make brainliast