Hindi, asked by hidden75, 11 months ago

मानव में आध्यात्मिक चेतना का विकास किस प्रकार किया जा सकता है? विवेचना कीजिए।

Answers

Answered by dikshasingh27
13

सभी समाजों में यह विश्वास रहा है कि आर्थिक संपन्नता खुशहाली लाती है। लेकिन, अगर आप ऐसे राष्ट्रों की तरफ देखें जो लंबी अवधि से संपन्न रहे हैं, जैसे कि अमेरिका, तो यह बताया जाता है कि वहां के 70% वयस्क लोग डॉक्टरों द्वारा निर्धारित दवायें खाते हैं। यूरोप में, जहाँ कई दशकों से लगातार संपन्नता बनी हुई है, 38% लोग मानसिक रोगों से पीड़ित हैं। अगर आप बाजार से कुछ ख़ास दवायें हटा लें, तो जनसंख्या का एक बड़ा भाग पागल हो जायेगा। ये कोई खुशहाली नहीं है।

Similar questions