मानव पूँजी की तुलना में मानव विकास किस प्रकार से अधिक व्यापक है?
Answers
Answered by
5
Answer:
मानव पूँजी की तुलना में मानव विकास अधिक व्यापक है क्योंकि मानव विकास से मानवीय उत्पादकता स्वंय ही बढ़ जाएगी।
Explanation:
मानव पूंजी में श्रम की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर निवेश किया जाता है । इसका संबंध उत्पादकता में वृद्धि है से है। मानव विकास में शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर व्यय इसलिए किया जाता है ताकि मानव कल्याण में वृद्धि हो सके । इसमें उत्पादकता वृद्धि को नहीं लिया जाता।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
भारत में शैक्षिक उपलब्धियों में क्षेत्रीय विषमताएँ क्यों दिखाई दे रही हैं?
https://brainly.in/question/12324337
मानव पूँजी निर्माण और मानव विकास के भेद को स्पष्ट करें।
https://brainly.in/question/12324329
Similar questions