Hindi, asked by Ridhima17, 1 year ago

मानव सेवा ही माधव सेवा है पर अनुच्छेद

Answers

Answered by Kanishka111111
7
Sorry I am not good at Hindi dear

Ridhima17: no worries
shubhamrana1: hiii kanishka
shubhamrana1: ur class
Kanishka111111: 7th
shubhamrana1: oo
shubhamrana1: sorry i think u r in my class 11th
Answered by phenomenalkj
11
मानव सेवा ही माधव सेवा"| इस पंक्ति मे सम्पूर्ण हिंदू धर्म का सार छिपा है| हिंदू धर्म ना केवल एक धर्म है अपितु यह एक जीवन शैली भी है जो की सेवा भाव को ही अपना धर्म समझता है|  यह वो धर्म है जो सभी व्यक्ति को समान मानता है| सभी जाती, संप्रदाया को समान दृष्टि से देखता है| पर क्या इस भावना का उचित सम्मान हो रहा है? आज समाज के कुछ अवांछित तत्व हिंदू धर्म को ना केवल बदनाम कर रहे है अपितु हिंदू धर्म के विभिन्न जातियों के मध्य वैमनस्या की भावना उत्तपन्न कर रहे है|

गत दिनो समाचार चैनलो के मध्यमो से जो समाचार छन आई वो संपूर्ण मानव समाज को शर्मसार करने वाली थी| कुछ असामाजिक तत्व गौ रक्षा के नाम पर संमाज में आराजकता का वातावरण पैदा कर रहे है| वैसे तो इनका कहना है की यह गौरक्षा कर रहे है लेकिन वास्तविकता यह है कि गौरक्षा के नाम पर यह गुंडागर्दी करते है| गत दिनो मीडीया चैनल आज तक में एक स्टिंग ऑपरेशन प्रसारित किया गया जिसमे यह दिखाया गया कि किस तरह यह माफिया गौरक्षा के नाम पर अपने गोरख धंधो को चला रहे है| इनकाअसली मकसद लोगों के मंन में भय का वातावरण पैदा करना है ताकि यह इसका फ़ायदा उठा कर यें अवैध वसूली कर सके| यह लोग एक सिंडिकेट की भाँति कारया कर रहे है| इनका कार्य अवैध रूप से गौ तस्करी करना है और इस कार्य के लिए इन्होने कीमत तय कर रखा है| ये लोग गाय को राज्य की सीमा को पार कराने का कार्य करते है| और इस कार्य के लिए प्रति ट्रक बीस हज़ार रुपये वसूलते है| अगर कोई व्यापारी इस कीमत को अदा करने के लिए तैयार हो जाता है तो फिर उनके ट्रक को सीमा के पार पहुचा दिया जाता है| सीमा पार करते ही दूसरे राज्य में मौजूद इनके साथी फिर इस कार्य में लग जाते हैं और फिर वो इन गायों के अवैध तस्करी में सहयोग करने लगते है| अगर कोई व्यापारी यह कीमत देने से मना करे तो उनकी गाड़ी रोक के उनके साथ मार पीट करते है ताकि अगली बार इनसे पैसे वसूले जा सके|

plzzzz.plzzzz
mark me as a brainlist
I need it plzzzz


phenomenalkj: thank you so much
phenomenalkj: For become me a brainlist
Ridhima17: wlcm
phenomenalkj: Hmm
phenomenalkj: ...
Ridhima17: your answer deserved it
Similar questions