मानव तथा समाज में परस्पर घनिष्ट संबंध है | मनुष्य अपनी व्यक्तिगत उन्नति करते हुए भी सामाजिक संबंध के लिए सदा व्याकुल रहता है | समाज एक परिवर्तनशील इकाई है | युग परिवर्तन के साथ समाज अपना स्वरुप बदलता रहता है | आधुनिक युग में समाज गाँव या नगर तक सिमित नहीं रहा | आज उसका क्षेत्र देश के कोने - कोने तक विस्तीर्ण हो गया है | इसी कारण प्रभात होते ही मनुष्य अपने इस विस्तृत समाज का ज्ञान प्राप्त करने के लिए बैचेन रहता है | इसकी जानकारी प्राप्त करने का सरल , सुलभ , और सस्ता साधन है - समाचार पत्र | समाचार पत्रों के इतिहास से यही स्पष्ट होता है कि इसका जन्म सातवीं शताब्दी में चीन में हुआ था पर इसका प्रारंभिक रूप इतना विकसित नहीं था | मुद्रण कला के आविष्कार के बाद सन 1609 में जर्मनी से सर्व प्रथम समाचार पत्र प्रकाशित हुए | 1662 में ब्रिटन ने भी इस ओर ध्यान दिया और समाचार पत्रों का प्रकाशन प्रारंभ किया | भारत में इसका जन्म ब्रिटिश काल में हुआ | सन 1835 में यहाँ से सर्वप्रथम 'इंडियागजट ' प्रकाशित हुआ | तत्पश्चात इनकी संख्या बढती गयी | हिंदी का प्रथम समाचार पत्र ' उदंत मातंड ' नाम से प्रकाशित हुआ | समय एवं परिस्थितियों के साथ - साथ इनकी संख्या बढती गयी जिससे संख्या में वृधि हुई |
हिंदी का प्रथम समाचार - पत्र किस नाम से प्रकाशित हुआ ?
1.पंजाब केसरी
2.बंगालगजट
3.उदंत मातंड
4.इंडियागजट
अपने समाज की जानकारी प्राप्त करने के लिए किस साधन का प्रयोग किया जाता है ?
1.इतिहास द्वारा
2.समाचार पत्रों द्वारा
3.मुद्रण कला द्वारा
4.दिए गए सभी साधनों द्वारा
समाचार पत्रों का जन्म किस शताब्दी में हुआ ?
1.सोलहवीं शताब्दी
2.सातवीं शताब्दी
3.बीसवीं शताब्दी
4.ग्यारहवीं शताब्दी
प्यास का मारा कौआ घड़े पर बैठ गया | ' बैठ गया ' पदबंध का भेद बताइए |
1.संज्ञा पदबंध
2.सर्वनाम पदबंध
3.क्रिया पदबंध
4.विशेषण पदबंध
दिए गए विकल्पों में से सर्वनाम पदबंध कौन - सा है -
1.इतनी लगन से काम करने वाला मैं
2.बंगले के पीछे खड़ा लड़का
3.बरगद और पीपल कि घनी छाँव
4.इनमें से कोई नहीं
पदबंध के प्रकार कितने हैं ?
1.चार
2.दो
3.पाँच
4.छह
इतना रुपिया व्यर्थ करना ठीक नहीं , यह तो तुम्हारे पिताजी की ________ है | उचित मुहावरा बताइए | *
1.गाढ़ी कमाई
2.कड़ी कमाई
3.व्यर्थ कमाई
4.काली कमाई
भयंकर साँप को देखकर मेरे _________ | उचित मुहावरा बताइए
1.प्राण डूब गए
2.प्राण सूख गए
3.प्राण उड़ गए
4.प्राण भाग गए
Answers
Answered by
2
Let the ages of Ramesh, Suresh and Mahesh be represented by R, S, M respectively.
Now, given M=R+45
(R+5)/(S+5) = 2/5
=> 5R + 25= 3S +1 0
=> 3S - 5R = 15 --------------(1)
Also,
(M-15)/(S-15) = 3/2
Putting M= R+45,
=> (R+30)/(S-15)= 3/2
=> 2R + 60= 3S - 45
=> 3S-2R = 105 ------------------(2)
Subtracting (1) from (2),
3S - 2R = 105
-(3S - 5R = 15)
----------------------------
3R = 90
=> R= 30.
Therefore,
M=R+45
M= 30 + 45= 75.
3S - 2R = 105
=> 3S - 60= 105
=> 3S = 45
=> S = 15.
Therefore, average of present ages
=(75+15+30)/3
=40. _______________Ans.
Similar questions