Geography, asked by tushar1344, 9 months ago

मानव विकास के प्रत्येक उपागम को चार बिन्दु से स्पष्ट करे

Answers

Answered by RAMGARHIA8
3

Answer:

मानव विकास, स्वास्थ्य भौतिक पर्यावरण से लेकर आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्वतंत्रता तक सभी प्रकार के मानव विकल्पों को सम्मिलित करते हुए लोगों के विकल्पों में विस्तार और उनके शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तथा सशक्तीकरण के अवसरों में वृद्धि की प्रक्रिया है।

मानव विकास के उपागम-

आय उपागम - आय का स्तर किसी व्याक्ति द्वारा भोगी जा रही स्वतंत्रता के स्तर को परिलक्षित करता है। आय का स्तर ऊँचा होने पर, मानव विकास का स्तर भी ऊँचा होगा ।

कल्याण उपागम - यह उपागम शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा और सुख - साधनों पर उच्चतर सरकारी व्यय का तर्क देता है। सरकार कल्याण पर अधिकतम व्यय करके मानव विकास के स्तरों में वृद्धि करने के लिए जिम्मेदार है।

आधारभूत-आवश्यकता उपागम - मूलभूत आवश्यकताओं की व्यवस्था पर जोर दिया गया है। इसमें छ: न्यूनतम आवश्यकताओ - स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन, जलापूर्ति, स्वच्छता और आवास की पहचान की गई थी ।

क्षमता उपागम - संसाधनो तक पहुँच के क्षेत्रों में मानव क्षमताओं का निर्माण बढ़ते मानव विकास की कुंजी है।

Similar questions