मानवीय मूल्यों की एक सूची बनाइए तथा प्रत्येक जीवन मूल्य से संबंधित सूक्तियां लिखिए।
Answers
Answer:
मानवीय मूल्यों की एक सूची
मानवीय मूल्यों की बात की जाए तो मानवीय मूल्य वे मानवीय मान , लक्ष्य , आदर्श , प्रेम भावना , दया भावना विभिन्न् मानवीय परिस्थितियों तथा विषयों का मूल्यांकन किया जाता है। मूल्य व्यक्ति उन्हें व्यक्ति है अपने जीवन को महत्त्वपूर्ण समझते हैं। जीवन के अनुसार हर कर्तव्य को पूरा करते है | मानवीय मूल्य सामाजिक-सांस्कृतिक से जुड़ा होना चाहिए | अपने हर रिश्ते वफादार होना चाहिए | हर मनुष्य में दया भावना होनी चाहिए | हमारे आचरण में दया होनी चाहिए , सबसे प्यार से हंस कर बात करनी चाहिए | दया एक ऐसी शक्ति है जो मनुष्य को एक साथ रहने की प्रेरणा देती है | अपने देश के प्रति भी और देश की रक्षा ले लिए हमेशा तैयार होना चाहिए |
जीवन मूल्य से संबंधित सूक्तियां
स्वार्थ से होता सिर्फ आपका हित, नैतिक विचार करें सभी का हित।
सत्यता जीवन में हो, और ज्ञान नैतिक मूल्य हों साथ।
सही और गलत की समझ समझें, मानवता को जीवित रखें ।