Hindi, asked by rashmi2148, 8 months ago

मां और अध्यापिका के बीच का संवाद​

Answers

Answered by aryanayak2205
4

Answer:

माँ- नमस्कार सर! आपने बुलवाया था। अतः मैं आपसे मिलने आई हूँ।

अध्यापक- नमस्कार बहनजी! मैंने ही आपको बुलवाया था। आपकी बेटी के विषय में बातचीत करनी थी।

माँ- चिंता की कुछ बात है क्या सर?

अध्यापक- नहीं! नहीं! चिंता की बात नहीं है। बस विमला को पिछले तीन-चार दिनों से चक्कर आ रहे हैं। इसलिए आपको बुलाया था।

माँ- उसने मुझे ऐसा कुछ नहीं बताया है। मैं क्या करूँ सर। वह सुबह नाश्ता करके नहीं जाती है। कितनी बार उसे कहा है कि नाश्ता करके जाना चाहिए मगर वह खाती नहीं है। अब से मैं यह ध्यान रखूँगी।

अध्यापक- मैं भी बस यही चाहता था कि आपको बुलाकर इसकी जानकारी दूँ। वरना मैं यही सोचता था कि उसकी तबीयत खराब है और आप उसे डॉक्टर को दिखाने के स्थान पर स्कूल भेज देती हैं। अब आप उसे डॉक्टर को दिखाएँ और उसके खाने-पीने का ध्यान रखे।

माँ- मैं इसका ध्यान रखूँगी। धन्यवाद!

Answered by ghanshyamgupta3636
3

Answer:

what you asking me do you no longer

Similar questions