Hindi, asked by shivani2700, 1 year ago

मैं और मेरा कंप्यूटर पर अनुच्छेद

Answers

Answered by bhumisister
80
मैं अपने लिए कंप्यूटर तब लाया था जब मैं चौथी कक्षा में अच्छे अंक लाया था।पापा ने मुझे वह कंम्प्यूटर तौफे मे दिया था।वो आज भी मेरे पास है और एक दम ठीक हैं।वो आज तक एक भी बार खराब नहीं हुआ कयोंकि मैने उसका अच्छे से खयाल रखा ।उस कमप्यूटर को लाएँ हुए पूरे पाँच साल हो गए हैं।पर उसको देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह इतना पुराना है, लगेगा कि हम जैसे उस कमप्यूटर को कल ही लाए हैं।

hope it helps you
if it is ok mark me as brainlist
Similar questions